नोएडा, जून 14 -- नोएडा। कोरोना संक्रमित 14 नए मरीजों की पुष्टि शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने की। होम आइसोलेशन में इनका इलाज शुरू किया गया। जिले में कोरोना संक्रमण दर 20 प्रतिशत है। एक मरीज का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इसकी हालत स्थिर है। मरीज में कोरोना संक्रमण के सामान्य लक्षण हैं। अब तक 282 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सात दिनों तक कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं होने पर मरीजों को स्वस्थ घोषित किया गया है। वहीं, कुल मरीजों की संख्या 354 हो गई है। 74 सक्रिय मरीजों में से 73 का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। जिला अस्पताल में प्रत्येक दिन दो-तीन संदिग्ध मरीजों के नमूने जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। निजी अस्पतालों में भी प्रत्येक दिन संदिग्ध मरीजों की जांच की जा रही है। जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए लखनऊ भेजे गए नमूनों की जांच रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग...