नोएडा, मई 26 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। कोरोना संक्रमित आठ नए मरीजों की पुष्टि सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने की। सभी मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। बीमारी की पुष्टि के सात दिन बाद इनकी दोबारा जांच की जाएगी। अब कुल मरीजों की संख्या नौ हो गई है। आठ नए मरीजों में से सेक्टर-119 निवासी 43 वर्षीय एक मरीज 21 मई को चेन्नई से वापस आया है। अन्य सभी मरीज नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ही थे। कोरोना संक्रमित मरीजों में पांच महिला और तीन पुरुष हैं। इनकी उम्र 24 से लेकर 71 साल है। इनके संपर्क में आने वाले किसी भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं हैं। लिहाजा, इनकी जांच के लिए नमूने नहीं लिए गए हैं। लक्षण आने की स्थिति में इनकी भी कोरोना संक्रमण की जांच की जाएगी। सभी में बीमारी की पुष्टि निजी लैब या अस्पताल ने की है। इन मरीजों में से एक मर...