लखनऊ, सितम्बर 23 -- आयुर्वेद दिवस पर मंगलवार को आयुर्वेद निदेशालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉ. संतोष सिंह ने कहा कि आयुर्वेद को अपनाने से लोगों की जीवन शैली में बहुत बड़ा बदलाव आएगा। लोग स्वस्थ एवं निरोगी होंगे। कोरोना कॉल में आयुर्वेद के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ा है। निदेशालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता पर विचार साझा किए। जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष मीना सिंह ने तुलसी का पौधा पौधा भेंट किया। इस मौके पर डॉ. दीपक मिश्रा, डॉ. मंजीत जायसवाल, डॉ. संदीप वर्मा एवं आशीष अवस्थी, शैलेंद्र सिंह, प्रखर बसु, सीमांत वर्मा व उदयकांत श्रीवास्तव समेम अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...