बगहा, मई 31 -- बेतिया , हिंदुस्तान संवाददाता । कोरोना के नये वेरिएंट जेएन.1 को लेकर जिले में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित मॉक ड्रिल जीएमसीएच में किया गया। जीएमसीएच में शनिवार की दोपहर 2.35 बजे अस्पताल अधीक्षक डॉ सुधा भारती की उपस्थिति में मॉक ड्रिल शुरू हुआ । सबसे पहले अधिकारियों का दल ऑक्सीजन प्लांट एमएलएमओ के पास पहुंचा। जहां प्लांट पूरी क्षमता से काम करते पाया गया। 2.45 बजे 500 एलपीएमओ के पीएसए प्लांट की जांच की गई। जिसमें दो ऑक्सीजन प्लांट पूरी क्षमता से काम कर रहा था, एक प्लांट खराब मिला। उसके बाद 280 एलपीएमओ के पीएसए प्लांट में सभी लोग पहुंचे,जो पूरी तरह फंक्शनल पाया गया। मॉक ड्रिल के दौरान 500 बेड के सी-ब्लॉक के प्रत्येक वार्ड में पाइपलाइन से सप्लाई हो रहे ऑक्सीजन की जांच की गई। देखा गया कि 4.2 बार के आधार पर ऑक्सीजन क...