अररिया, मई 28 -- अररिया, निज प्रतिनिधि। सूबे में कोरोना के दो केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी को लेकर सुगबुगाहट तेज कर दी है। कोरोना के संभावित खतरों से निबटने के लिए पूर्व के संसाधनों को दुरुस्त किया जा रहा है। अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर बेडों की स्थिति, आवश्यक दवाओं की उपलब्धता आदि को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया है। अस्पतालों में जांच एवं उपचार की व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर समीक्षा की जा रही है। सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार कश्यप ने बताया कि विभाग की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद तैयारी की समीक्षा की जा रही है। ऐसे तो कोरोना से निपटने के लिए पूर्व से ही स्पेशल वार्ड पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है। बावजूद उनके स्तर से कोरोना के संभावित खतरे से निपटने के लिए उपलब्ध संसाधनों की ज...