फरीदाबाद, जून 14 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमण के चार नए मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। इसके बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 92 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि वर्तमान में 27 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है, अन्य सभी मरीज पहले ही ठीक होकर संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। नए मामलों के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें सक्रिय हो गई हैं। संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है। साथ ही, उनके घरों में सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है और सैंपल लिए जा रहे हैं। शुक्रवार को जिले में सैंपलिंग अभियान तेज किया गया था और शनिवार को ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी गई है। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम...