फरीदाबाद, जून 13 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर वृद्धि देखने को मिल रही है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना के आठ नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 92 हो गई है, जबकि एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों ने बताया कि नए संक्रमितों में चार महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं। इन मरीजों की पहचान सेक्टर-8, सेक्टर-16, सेक्टर-48, सेक्टर-21बी, 21सी, सेक्टर-78, 80 और 89 के निवासियों के रूप में हुई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन सभी इलाकों में संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और एहतियातन सैंपलिंग और सैनिटाइजेशन का कार्य भी जारी है। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी ...