लखनऊ, अगस्त 25 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ ने राज्य सरकार से कोरोना काल में सीज किए भत्तों को तत्काल जारी करने की मांग की है। महासंघ के अध्यक्ष रामराज दुबे और महामंत्री सुरेश सिंह यादव ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जारी जंग के लिए वित्तीय संसाधन तलाशने में जुटी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नगर प्रतिकर भत्ता और सचिवालय भत्ता समेत राज्य कर्मचारियों के छह प्रकार के भत्तों को खत्म करने का फैसला किया था। इन छह प्रकार के भत्तों को खत्म करने से सरकार को एक साल में तकरीबन 1500 करोड़ रुपये की बचत होने का अनुमान लगाया गया था। अब जबकि प्रदेश की माली हालत ठीक है, तो इसे जारी किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...