संतकबीरनगर, मई 29 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के स्वास्थ्य महकमा कोरोना और बर्डफ्लू को लेकर अलर्ट है। प्रदेश मुख्यालय पर कोविड का एक रोगी पाया गया। उसी के बाद से पूरी सतर्कता बरती जा रही है। शासन के निर्देश पर ऑक्सीजन प्लांट और कंसंट्रेटर को परखा गया है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर भवनाथ पांडेय ने बताया कि शासन की गाइड लाइन के अनुसार पूरा कार्य किया जा रहा है। पड़ोसी जिला गोरखपुर में बर्ड फ्लू का इन्फ्लूएंजा पाया गया। इसी के साथ पूरे प्रदेश को अलर्ट कर दिया गया है। जंगल से लेकर पोल्ट्री फार्मों तक निगरानी रखी जा रही है। जिले के अस्पतालों को भी एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है। सर्दी जुखाम बुखार से पीड़ित आने वाले मरीजों को सामान्य बीमारी समझने की भूल न करें। मरीज को कोरोना और इन्फ्लूएंजा दोनों एंगल से परखने की को...