हापुड़, अक्टूबर 10 -- नगर के गढ़ रोड स्थित एक थोक विक्रेता कोरोनाकाल का 37 हजार 500 किलो फंगस लगा अचार तेल और कलर लगाकर गांवों में सप्लाई कर रहा था। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने सूचना पर छापा मारा। अचार से भरे 250 ड्रम को टीम ने सीज कर दिया। जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपए है। इसके अलावा टीम ने चंद्रलोक कालोनी में 3.84 लाख का रिफाइंड, घी सोयाबीन ऑयल और सरसों का तेल भी किया सीज है। सभी के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा सुनील कुमार ने बताया कि गढ़ रोड पर कोरोनाकाल का पुराना फंगस लगा अचार पर कलर और तेल लगाकर गांवों में सप्लाई करने की सूचना मिली थी। इसपर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। टीम ने गोदाम में जांच शुरू की तो मौके पर करीब ढाई सौ ड्रमों (प्रतिदिन ड...