बागपत, मई 29 -- कोविड के बढ़ते प्रसार के बाद एक बार फिर से शासन-प्रशासन सक्रिय हुआ है। शासन के निर्देश जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को मिल चुके हैं। जिसके बाद सीएमओ ने कोविड को लेकर हाईअलर्ट जारी कर दिया है। सभी चिकित्सा अधीक्षकों को आदेश जारी किया है कि वह अलर्ट रहें और टीमों के गठन की रूपरेखा बनाकर तैयार रखें। इसके साथ ही जांच से लेकर सुविधा संसाधनों को तैयार रखें। जिससे आपात स्थिति में कोविड से निपटा जा सके। वहीं ऑक्सीजन प्लांट जैसी सुविधा संसाधनों को तैयार करने शुरू कर दिया है। कोरोना की जांच के लिए एंटीजन किट की डिमांड शासन को भेजी गई है। जनपद में कोविड से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग सुविधा संसाधनों को तलाशने लगे हैं। सीएमओ डा. तीरथ लाल ने जिला अस्पताल के सीएमएस के साथ ही सीएचसी और पीएचसी के चिकित्सा अधीक्षकों को कोविड को लेकर हा...