सहरसा, दिसम्बर 24 -- सहरसा। सदर थाना पुलिस व डीआईयू की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए 306 बोतल कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद करते हुए दो कारोबारी को गिरफ्तार किया । वहीं दो विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया। पुलिस को सूचना मिली थी की बटराहा स्थित नव निर्मित मकान में मानसी के तस्कर द्वारा कोडिन युक्त कफ सिरप का कारोबार किया जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भारी मात्रा में कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद किया ।साथ हीं मानसी निवासी बलराम कुमार व बटराहा निवासी शशि कुमार को पकड़ लिया गया। छापेमारी में पुअनि प्रियंका कुमारी चौहान व डीआईयू टीम शामिल थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...