भागलपुर, नवम्बर 20 -- बाईपास थाना क्षेत्र के भागलपुर-जगदीशपुर मुख्य मार्ग स्थित तीन पुलिया के चाय दुकान के पास गुप्त सूचना पर छापेमारी कर पुलिस ने कोरेक्स सप्लायर मो. सरफराज को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी नया टोला का निवासी है। तीन महीने पहले बाईपास क्षेत्र के दोगच्छी गांव में छापेमारी के दौरान एक दुकान से भारी मात्रा में कोरेक्स बरामद हुआ था, जिसमें आरोपी का नाम सप्लायर के रूप में सामने आया था और वह फरार चल रहा था। बाईपास थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...