सहरसा, अक्टूबर 5 -- सहरसा। सदर थाना के हटिया गाछी वार्ड 20 में शुक्रवार को सदर पुलिस द्वारा छापेमारी कर प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया। साथ हीं एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। टीओपी 1 प्रभारी पुअनि जितेन्द्र ठाकुर ने बताया कि अनिल कुमार नामक व्यक्ति के अपने घर से कोरेक्स कफ सिरप बेचे जाने की सूचना पर कार्रवाई की गई। घर की तलाशी के दौरान भाग रहे कारोबारी अनिल कुमार को गिरफ्तार किया गया। बोरे की तलाशी में 40 बोतल प्रतिबंधित कोडिन युक्त सिरप बरामद किया गया। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...