बक्सर, मार्च 9 -- डुमरांव। कोरानसराय थाना क्षेत्र के महादलित टोला में रविवार को देसी शराब के साथ पुलिस ने एक धंधेबाज को पकड़ा। कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी के ठिकाने से सात लीटर देसी शराब बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि इस टोला में शराब की खेप मंगायी गयी है। पुलिस ने एक टीम गठित कर उस टोले में डोर-टू-डोर तलाशी अभियान चलाया। इस अभियान में पुलिस को सफलता मिली। पकड़ा गया आरोपी लोरिक मुसहर है। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...