गंगापार, मार्च 5 -- कोरांव /गिरगोंठा/हिन्दुस्तान संवाद। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार तहसील के 28 धान क्रय केंद्रों ने निर्धारित लक्ष्य 7 लाख क्विंटल के सापेक्ष लगभग 541635-30 क्विंटल धान खरीद कर कीर्तिमान बनाया है। पिछले वर्ष निर्धारित समय सीमा 28 फरवरी तक महज 472300 लाख क्विंटल ही धान की खरीद की जा सकी थी। यह जानकारी जिला विपणन अधिकारी ने दी है। जिला विपणन अधिकारी के अनुसार कोरांव तहसील के लेड़ियारी और नींबी हाट शाखा के केंद्रों ने लगभग 900 किसानों से 68 हजार क्विंटल, हाट शाखा कोरांव के दो केंद्रों ने 1051 किसानों से 60500 हजार क्विंटल,खीरी हाट शाखा ने 455 किसानों से 25600 हजार क्विंटल, बिरहा करपिया हाट शाखा ने 443 किसानों से 22380 हजार क्विंटल, मंडी परिषद लेड़ियारी ने 467 किसानों से 23718 क्विंटल, टीकर केंद्र ने 442 किसानों से 33436 ह...