प्रयागराज, दिसम्बर 3 -- प्रयागराज। ग्रामीण क्षेत्रों की बात की जाए तो सबसे अधिक काम कोरांव तहसील में हुआ है। आयोग ने मंगलवार दोपहर तक की सूची जारी की है। जिसमें कोरांव में 80 फीसदी से अधिक डिजिटाइजेशन का काम पूरा हो चुका है। माना जा रहा है कि कोरांव में दो से तीन दिनों में 100 फीसदी डिजिटाइजेशन पूरा हो जाएगा। कोरांव के बाद दूसरे स्थान पर सर्वाधिक प्रपत्रों को डिजिटलाइज करने के मामले में बारा है। यहां पर भी 75 फीसदी प्रपत्रों को ऑनलाइन किया जा चुका है। अफसरों ने यहां के बीएलओ को बचे प्रपत्रों को जल्द से जल्द ऑनलाइन करने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...