गंगापार, अप्रैल 22 -- कोरांव/गिरगोंठा/हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के मंगलवार सुबह दस बजे से रात आठ बजे तक आठ गांव में आग ने तबाही मचाई जहां फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए इधर उधर दौड़ती रही। टीकर गांव में भूसा बनाकर लौट रहे ट्रैक्टर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई और धू-धू कर जलने लगा सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। इसी तरह देवी बांध, डिलवां, सेमरी बाघराय में महिपत के भूसे के बाद हरिजन बस्ती तक आग पहुंची ही थी कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग बुझाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...