गंगापार, नवम्बर 19 -- कोरांव स्थित नहर कालोनी के पास से मंगलवार को भाजपाइयों ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में एकता यात्रा निकाली गई जो लेड़ियारी रोड स्थित सरदार पटेल इण्टरमीडिएट कॉलेज पर समाप्त हुई। इस दौरान कॉलेज परिसर में एक सभा आयोजित हुई जहां पर लोगों को अखंड भारत के प्रणेता सरदार पटेल के जीवन आदर्शों से प्रेरणा लेने हेतु प्रेरित किया गया। एकता यात्रा क्षेत्रीय भाजपा विधायक राजमणि कोल के नेतृत्व में निकाली गई जहां पर बतौर मुख्य अतिथि डा.संगीता बलवंत बिंद (सांसद राज्य सभा) रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने की। एकता यात्रा के दौरान नगर पंचायत कोरांव जय श्रीराम के नारे से गुंजायमान हो उठा जिससे एकता यात्रा का कारवां बढ़ता ही गया। सभा के दौरान बतौर मुख्य अतिथि सांसद राज्यसभा डॉ...