गंगापार, अप्रैल 9 -- कोरांव/गिरगोंठा हिन्दुस्तान संवाद। कोरांव थाना क्षेत्र के बदौर गांव में सोमवार रात 11 बजे के आसपास गो तस्करी के लिए ले जाए जा रहे गोवंशों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खेत में पलट गई। हादसे में दो गोवंशों की मौत भी हो गई। पिकअप पलटने के हादसे के बाद मौके पर गांव के लोग भी पहुंच गए। पिकअप चालक मौके से फरार हो गया था। सभी गोवंशों के पैर व मुंह बंधे हुए थे, और तड़प रहे थे, दो की मौत भी हो गई थी। मामले की सूचना ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस ने पहुंचकर पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया और मृत गोवंशों का मेडिकल परीक्षण कराने के उपरांत रात में ही अंत्येष्टि करवा दी गई। घायल होकर तड़प रहे गोवंशों का पशु चिकित्सक के द्वारा उपचार भी किया गया। और रात में ही शेष गोंवंशों को पसना गांव की गोशाला में भेजवा दि...