गंगापार, सितम्बर 18 -- भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर गुरुवार को कोरांव ब्लॉक में विरोध-प्रदर्शन कर बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर आम किसान, मज़दूर, छोटा व्यापारी परेशान है। जिस समय किसान को यूरिया की सबसे ज्यादा ज़रूरत होती है, उसी समय बाज़ार एवं समितियों से यूरिया नदारद होती है। यूरिया, डीएपी, पोटास की कालाबाज़ारी की जा रही है। फसलों की लाभकारी एमएसपी न मिलने से किसान कर्ज़े में हैं। आवारा पशु, बंदर, वन्य जीव तथा अन्य जंगली जानवरों के द्वारा फसलों की बर्बादी की जा रही है। मनरेगा कानून के तहत 100 दिन काम की गारण्टी है पर 50 दिन भी काम नहीं मिलता, काम का भुगतान भी महीनों तक नहीं होता। समूचा जिला बाढ़ से पीड़ित है। कोरांव क्षेत्र विशेषतौर पर प्रभावित हुआ है। सैकड़ो...