गंगापार, जुलाई 22 -- कोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र की ग्यारह साधन सहकारी समिति कोरांव छोड़कर कहीं भी डीएपी नहीं है। किसान परेशान हैं। एडीओ कोआपरेटिव सच्चिदानंद दुबे के अनुसार सिकरो, पूरा दत्तू तथा कपुरी में एनपीके उपलब्ध है। जादीपुर में बुधवार तक यूरिया पहुंच जाएगी। जबकि महुली की डिमांड भेजी गई है। पंवारी में कोई भी खाद नहीं है। बड़ोखर ने किसी भी खाद की डिमांड नहीं भेजी है। वहीं काफी समय से निष्प्रभावी साजी साधन सहकारी समिति में बुधवार तक डीएपी और यूरिया दोंनों पहुंच जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...