गोरखपुर, जनवरी 13 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के ग्राम परशुरामपुर में सोमवार को पूर्व निर्धारित सूचना के अनुसार कोटेदार के चयन के लिए बैठक बुलाई गई। बैठक में कोरम पूर्ण नहीं होने के कारण चयन प्रक्रिया स्थगित कर दी गई। ग्राम सचिव अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि एडीओ एमआई आदर्श पांडेय की मौजूदगी में सरकारी सस्ते मूल्य की दुकान के लिए कोटेदार के चयन के लिए बैठक बुलाई गई थी। बैठक में जनसंख्या के सापेक्ष करीब दो सौ लोग ही पहुंचे थे। जिससे कोरम पूरा नहीं हो सका। इसके साथ ही कुछ लोगों ने कोटेदार के लिए चुनाव कराने तो कुछ लोग जनसंख्या के आधार पर करने की बात करने लगे। उन्होंने बताया कि ऐसी स्थित में कोटेदार के चयन की प्रक्रिया को स्थगित करते हुए अगली तिथि तक के लिए बैठक स्थगित कर दी गई है। बैठक में ग्राम प्रधान प्रधान विन्द्रवती देवी, रोजगार ...