चम्पावत, मार्च 4 -- लोहाघाट के कोयाटी गांव में सस्ता गल्ला की दुकान खुल गई है। दुकान खुलने से ग्रामीणों को सुविधा मिल सकेगी। इससे पूर्व तक ग्रामीणों को दो किमी दूर स्थित दुकान से राशन लाना होता था। विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के प्रतिनिधि चांद सिंह बोहरा और नगर अध्यक्ष अमर सिंह कोटियाल ने कोयाटी गांव में सरकारी सस्ता गल्ला की दुकान का शुभारंभ किया। नगर अध्यक्ष ने बताया कि विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान कोयाटी गांव में लोगों ने राशन की दुकान दे किमी दूर चौकड़ी में होने की जानकारी दी थी। जिसे देखते हुए विधायक ने पूर्ति विभाग से वार्ता कर कोयाटी गांव में ही राशन की दुकान खोलने के लिए कहा। बीते सोमवार को पूर्ति निरीक्षक चंद्रकला चतुर्वेदी की देखरेख में सस्ता गल्ला राशन की दुकान का शुभारंभ किया गया। दुकान खुलने पर बलवंत सिंह...