लातेहार, सितम्बर 8 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के छेन्चा पंचायत अंतर्गत टिकुआ कोयल नदी से रात में बालू का अवैध खनन एक बार फिर शुरू हो गया है, लेकिन इस पर रोक लगाने के लिए ठोस कार्रवाई नही की जा रही है। खबरों के अनुसार उक्त नदी से बालू का तीन दिन से अवैध ढंग से बालू का उत्खनन होने की सूचना मिली है। उत्खनित उक्त अवैध बालू को टैक्टर से बरवाडीह की तरफ लाया जाता है। अवैध बालू ले जाते ट्रैक्टर की आवाज से रात में ग्रामीण परेशान हैं। बता दें कि बरवाडीह के सीओ लवकेश सिंह ने पुलिस बल के साथ पिछले दिन छापामारी कर भारी मात्रा में अवैध बालू को जब्त किया था। कुछ दिन के लिए बालू का अवैध खनन नदी से रुक गया था, लेकिन फिर से बालू का अवैध खनन कर उसे ठिकाने लगाया जा रहा है। अवैध बालू का कारोबार कर धंधेबाज लाखों के स्वामी बन रहे हैं। विभागीय अधिकारी इस तरफ...