लातेहार, अक्टूबर 13 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह की छेन्चा पंचायत अंतर्गत टिकुआ कोयल नदी से बालू का अवैध खनन फिलहाल रुक गया है। बता दे कि उक्त नदी से रात से लेकर सुबह तक बड़े पैमाने पर बालू का अवैध खनन करने और उसे ठिकाने लगाने का हिन्दुस्तान ने समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आए और नदी से बालू के अवैध खनन के खिलाफ़ कड़ा रुख अख्तियार किया। अधिकारियों के एक्शन की सूचना पाकर माफिया ने बालू का खनन करना फिलहाल बंद कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...