लोहरदगा, सितम्बर 25 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरददगा के जोगना कोयल नदी में बुधवार को अज्ञात व्यक्ति का डिकंपोज्ड शव बरामद हुआ। अंदाजा लगाया जा रहा है कि लाश दस दिन से अधिक पुरानी है। मृतक के शरीर पर भूरे रंग का टी शर्ट, ब्लू रंग का लोअर एवं पैंट है। अज्ञात शव मिलने की सूचना पर सेन्हा पुलिस शव की शिनाख्त कराने में जुट गई है। ग्रामीणों ने जोगना कोयल नदी में बुधवार को शव बहता हुआ देख पुलिस को सूचना दी थी। अंचलाधिकारी पंकज कुमार भगत की उपस्थिति में शव को नदी से बाहर निकालकर रांची रिम्स भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...