लोहरदगा, मई 6 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा सदर थाना क्षेत्र के खखपरता निवासी 19 वर्षीय आशु उरांव नामक युवक की मौत कोयल नदी में डूबने से हो गई। खखपरता मिसिर टोली निवासी अनूप उरांव के 19 वर्षीय पुत्र आशु उरांव मंगलवार को कोयल नदी नहाने गया हुआ था। नहाने के क्रम में वह गहरे पानी मे चला गया। जहां डूब जाने से उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता और स्थानीय ग्रामीणों ने युवक के शव को नदी से बाहर निकाला। मृतक के परिजनों का कहना है कि मृतक के पिता आरपीएफ जवान हैं और वे स्वयं अपने पुत्र के साथ कोयल नदी नहाने गए हुए थे। जब पुत्र नदी से बाहर नही निकला तो पिता द्वारा ग्रामीणों को बुला कर खोज-बीन की गई। युवक को नदी से निकाल कर आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत युवक की मृत्यु की पुष्टि कर दी। वहीं सदर थाना पुलिस को मृतक के परिज...