पलामू, जुलाई 3 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला मुख्यालय सिटी में कोयल नदी पर नए पुल का निर्माण की पहल अबतक प्रारंभिक चरण में है। दूसरी तरफ 11 साल पहले बनाए गए चेड़ाबार के पास कोयल नदी के पुल का पहुंचपथ आज तक नहीं बनाया जा सका। इस पुल को उपयोगी बनाने के लिए रेलवे ओवरब्रिज बनाने का काम भी शुरू नहीं हुआ है। दिन-ब-दिन ट्रैफिक का लोड पुराने कोयल पुल पर बढ़ता जा रहा है। इससे प्रत्येक दिन जाम की समस्या बढ़ गई है। स्कूली बच्चे, व्यवसायी आम नागरिक सभी इससे परेशान हैं। पलामू जिले के ऊंटारी रोड और मझिआंव प्रखंड के बीच कोयल नदी पर स्थित पुल कमजोर घोषित किया जा चुका है। नदी में बाढ़ आने पर यह पुल असुरक्षित हो जाता है जिसके कारण आवागमन रोक दिया जाता है। इस दौरान ऊंटारी प्रखंड के निवासियों को इलाज के लिए मझिआंव आने-जाने की सुविधा छीन जाती है। हरिहरग...