चम्पावत, फरवरी 2 -- चम्पावत में वसंत पंचमी पर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में कवियों ने कोयल जब गाए तो वसंत, सरसों जब लहराये तो वसंत.. समेत तमाम कविताएं पेश की। चम्पावत संस्कृत स्कूल में रविवार को साहित्यिक एवं सांस्कृतिक चेतना मंच ने काव्य गोष्ठी का आयोजन किया। शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप जला कर किया गया। सुमन पांडेय मां बसंत ऋतु है आई, ऋतुओं के राजा को लाई.. कविता पेश की। कविता सक्टा ने वो अपना दिल वो अपनी जां देश के नाम कर आया..की प्रस्तुति दी। हिमानी महर ने बात कुछ ऐसी जानी, पुराने जमाने की कहानी...कविता पेश की। अंकित भट्ट ने इश्क में मैं तेरे तलबगार हो गया, खोया ऐसा की शाबाद हो गया.. गजल पेश की। प्रकाश जोशी शूल ने कोयल जब गाये तो वसंत, सरसों जब लहराये तो वसंत..की प्रस्तुति दी। नवीन पंत ने इस मंच से कुछ नाम लिए गए, ...