नई दिल्ली, जून 13 -- हिन्दुस्तान के अभियान बोले अलीगढ़ के तहत जब हमारी टीम इस गली में पहुंची, तो हर मोड़ पर उपेक्षा और प्रशासनिक लापरवाही की तस्वीरें सामने आईं। कोयले वाली गली की सड़कें जगह-जगह से उखड़ी हुई हैं। गड्ढे इतने गहरे हैं कि उनमें बारिश का पानी और कूड़ा जमा हो जाता है, जिससे सड़कें फिसलन भरी और बेहद खतरनाक हो जाती हैं। यह गली दो व्यस्त इलाकों रेलवे रोड और सराय हकीम को जोड़ती है। इसके बावजूद इसकी मरम्मत वर्षों से नहीं हुई। टूटी सड़कों के कारण दोपहिया वाहन चालकों को रोजाना गिरने का डर सताता है। कई बार लोग चोटिल भी हो चुके हैं। इस गली में सहकारी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा, निजी स्कूल और गेस्ट हाउस जैसे सार्वजनिक स्थल हैं। इसके अलावा सड़क के दोनों ओर कपड़े, खानपान, प्रिंटिंग और हार्डवेयर की दुकानें मौजूद हैं। इन प्रतिष्ठानों...