अलीगढ़, जून 30 -- मेयर प्रशांत सिंघल ने कोयले वाली गली का निरीक्षण कर लोगों से किया संवाद पाइप लाइन डालने के बाद क्षतिग्रस्त हो गई है सड़क, मेयर बोले जल्द ठीक होगी अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता वार्ड 10 सराय दीनदयाल में स्थित कोयले वाली गली का जल्द की कायाकल्प होगा। मेयर प्रशांत सिंघल ने रविवार को कोयले वाली गली का भौतिक सत्यापन किया। स्थानीय लोगों से संवाद किया। लोगों ने कहा कि पाइप लाइन डालने के बाद सड़क खोद दी गई और अभी तक सही नहीं की गई है। मेयर ने कहा कि कोयले वाली गली का कायाकल्प होगा। निर्माण विभाग व जल निगम को तत्काल सड़क दुरुस्त करने के निर्देश मेयर प्रशांत सिंघल ने दिए। हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने बोले अलीगढ़ के तहत कोयले वाली गली की समस्या को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। मेयर प्रशांत सिंघल ने इसका संज्ञान लेते हुए रविवार को निरी...