सोनभद्र, नवम्बर 21 -- अनपरा,संवाददाता। एनसीएल खदानों से कोयले के रोड ट्रांसपोर्टेशन में लगातार कमी दर्ज हो रही है। सितम्बर माह के बाद अक्तूबर में भी सड़क ढुलाई में 0.21 मिलियन टन की कमी दर्ज की गयी है। सितम्बर माह में भी महज 1.71 मिलियन टन कोयले का ही सड़क परिवहन किया गया था जो बीते साल की तुलना में काफी कम रहा था। रेल लाइनों के दोहरीकरण और एफएमसी परियोजनाओं के क्रियाशील होने के बाद से एनसीएल से रेल ढुलाई में काफी इजाफा हुआ है। सितम्बर माह में लगभग 1.03 मिलियन टन अधिक कोयला रेल मार्ग से बिजलीघरों एवं अन्य ग्राहकों को दिया गया। अक्तूबर में हालांकि बीते साल अक्तूबर के लगभग बराबर 5.28 मिलियन टन कोयला रेल मार्ग से भेजा गया लेकिन इसके बावजूद सड़क परिवहन में आयी कमी से काफी राहत रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...