लातेहार, नवम्बर 29 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के नगड़ा ग्राम में कोयले के चूल्हे से एक महिला झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसकी पहचान नगड़ा ग्राम निवासी बबलू यादव की पत्नी मुनिया देवी के रूप में हुई है। जिसे गंभीर अवस्था में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां डॉ अशोक कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त महिला खाना बनाने को लेकर जलती हुई कोयला चूल्हा को लेकर बाहर से घर के अंदर ले जा रही थी। इसी दौरान उक्त कोयले के चूल्हे में लगी आग की चपेट में महिला का कपड़ा आ गया और वह जल गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...