गिरडीह, अक्टूबर 25 -- गिरिडीह। त्योहारों के सीजन से ठीक पहले शुरू हुए कोयले की तस्करी ने अब रफ्तार पकड़ ली है। शाम होते ही कोयला तस्कर सक्रिय हो जाते हैं और बाइक से लेकर ट्रकों तक से कोयले को बाहर भेजने में जुट जाते हैं। बरसात के खत्म होते ही कोल माफियाओं ने अपने पुराने धंधे में पकड़ बनानी शुरू कर दी और अब इसमें वे तेजी भी ला चुके हैं। दरअसल, गिरिडीह कोलियरी के दोनों हिस्सों कबरीबाद और ओपेनकास्ट के अगल बगल के इलाकों से धंधेबाजों ने कोयले की तस्करी शुरू की है। शाम सूरज ढलते ही कबरीबाद माईन्स से सटे विभिन्न इलाकों से कोयला लेकर सैकड़ों बाइक वाले बनियाडीह- अकदोनी से कोगड़ी होते हुए निकल जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ ओपेनकास्ट माईन्स की खदानों और अगल बगल के इलाकों में बनाए गए अवैध खंतों से इतना कोयला निकाला जा रहा है कि अब कोल माफिया ट्रक से कोयला...