सोनभद्र, जुलाई 8 -- अनपरा,संवाददाता। एनसीएल कोयला खदानों में बुधवार को चार प्रमुख श्रमिक संगठनों की हड़ताल को लेकर व्यापक तैयारियां हो रही है। चार प्रमुख श्रमिक संगठनों ने सोमवार को एनसीएल मुख्यालय पर निदेशक मानव संसाधन मनीष कुमार के साथ हुई वार्ता और अपील को नजर अंदाज करते हुए राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में कोल डिस्पैच से लेकर जल आपूर्ति तक बाधित करने की चेतावनी दे दी है। मंगलवार सुबह एटक महामंत्री अजय कुमार, सी एल यू सिंगरौली सीटू महामंत्री पी एस पांडेय , इंटक महामंत्री लाल पुष्पराज सिंह, एच एम एस महामंत्री अशोक पांडेय,ओबीसी काउंसिल से जय बहादुर सिंह आदि ने विरोध सभा को सम्बोधित किया। तीनों शिफ्ट में हड़ताल करने के साथ ही नेहरू शताब्दी में भी आपात सेवाओं को छोड़ कोई काम न करने की घोषणा की। नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में ,एन.सी.एल के आ...