धनबाद, अक्टूबर 31 -- धनबाद, विशेष संवाददाता कोयला गैसीकरण परियोजनाओं में अब तेजी का दौर देखने को मिलेगा। कोल टू गैस यानी कोयला गैसीकरण प्रोजेक्ट के लिए कोयला मंत्रालय ने गंभीर पहल की है। कोल ब्लॉक नीलामी के 14वें चरण में 41 कोल ब्लॉक का ऑफर दिया गया है। इनमें 21 कोयला गैसीकरण के लिए है। केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री, जी किशन रेड्डी की मौजूदगी में कोल ब्लॉक नीलामी के 14वें दौर की लांचिंग हुई। मौके पर मंत्री ने कहा था कि वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी का 14वां दौर ऊर्जा स्वतंत्रता की दिशा में भारत की यात्रा में एक निर्णायक अवसर है, जो ऊर्जा सुरक्षा, आत्मनिर्भर भारत और सतत औद्योगिक विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को पुष्ट करता है। कोयला मंत्रालय ने वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी के 12 दौर में 133 कोयला खदानों की सफलतापूर्वक नीलामी की है, जिनकी...