धनबाद, जुलाई 15 -- राजगंज। राजगंज पुलिस ने धावाचिता मोड़ से बीती रात कोयला लगे एक पिकअप वेन को जब्त किया है। पिकअप वेन पर लगभग डेढ़ टन कोयला लोड है। इस मामले में स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए झरिया निवासी धीरज सिंह को सोमवार को जेल भेज दिया। वहीं चालक मौके से फरार हो गया। बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना थी कि तेतुलमारी की ओर से एक पिकअप वेन पर कोयला लेकर राजगंज की ओर आ रहा है। इसी दौरान पुलिस ने धावाचीता मोड़ पर नाका लगाकर उक्त वाहन को पकड़ा। इस दौरान चालक मौका देख फरार हो गया। वहीं वाहन पर सवार झरिया निवासी धीरज सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लियाञ पुलिस ने वाहन व कोयला को जब्त कर राजगंज थाने ले आयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...