सोनभद्र, अगस्त 21 -- शक्तिनगर। एनसीएल खड़िया खदान के न्यू सीएचपी पॉइंट पर कोयला लोड होल पैक डंपर में अज्ञात परिस्थितियों में आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया। खड़िया परियोजना के ऑपरेटर कर्मी मनबोध ने कूद कर अपनी जान बचाई। जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर लगभग तीन बजे कोल सेक्शन के न्यू सीएचपी में अनलोड करने आयी होल पैक डंपर मे अचानक आग लग गया। सूचना मिलने पर अधिकारी/कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। बताया कि 100 टन कोयला लोड कर डंपर जैसे ही कॉल क्षेत्र न्यू सीएसपी पॉइंट पर अनलोड करने आया, अचानक आग लग गया। सूचना मिलने पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया। होल पैक डंपर में ऑयल लीकेज और ब्रेक पकड़ने की बात लोगों ने कही है। फिलहाल प्रबंधन ने कमेटी गठित कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...