सोनभद्र, मई 21 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा थानाक्षेत्र अन्तर्गत मंगलवार देर रात्रि में सिंगरौली से कोयला लेकर जा रहा अचानक पलट जाने से ट्रक चालक की कोयले में दब कर दर्दनाक मौत हो गयी। दुर्घटना सिंगरौली-औड़ी के बीच दुल्लापाथर के निकट की बतायी गयी है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने देर रात्रि में जेसीबी बुलाकर किसी प्रकार कोयला हटवाया और शव को बाहर निकाल कर संयुक्त चिकित्सालय डिबुलगंज भेजा जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया जिसके बाद चालक के शव को पोस्टमार्टम को भेज पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रभारी कोतवाली एसपी वर्मा के मुताबिक रात्रि में लगभग 11 बजे कोयला लदे ट्रक के दुल्लापाथर में हाइवे -39 पर पलटने की सूचना मिली थी। चालक का कोई पता नही था। आशंकावश कोयला हटवाया गया तो चालक इमरान पुत्र राजू उम्र 32 वर्ष उसमें दबा हुआ मिला। मृतक गजे...