सोनभद्र, दिसम्बर 17 -- सिंगरौली,हिंदुस्तान संवाद। सिंगरौली में कोयले के तय मार्ग से हटकर परिवहन करने पर खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार रात झिगुरदा इलाके से 8 ट्रेलरों को जब्त किया गया है। इन ट्रेलरों में कोयला भरा हुआ था, लेकिन उनके पास परिवहन से संबंधित टीपी ( ट्रांजिट परमिट) और अन्य वैध दस्तावेज नहीं थे। आरटीओ विभाग ने 9 अन्य वाहनों पर भी कार्यवाही की है। खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल के अनुसार झिगुरदा में बाइक और ट्रेलर में दुर्घटना के बाद विभाग ने सूचना के आधार पर खनिज निरीक्षक अशोक मिश्रा के साथ जांच की। वैघ कागजात न मिलने पर कार्रवाई की। पूछताछ में चालकों ने बताया कि यह कोयला एनसीएल की खड़िया कोयला खदान से लेकर झिगुरदाह रेलवे यार्ड की ओर ले जाया जा रहा था। कुछ चालकों ने यह भी कहा कि वे आमतौर पर खदान के अंदर ही अंदर कोयला पर...