धनबाद, जुलाई 14 -- पूर्वी टुंडी। धनबाद से नारायणपुर की ओर मोटरसाइकिल पर कोयला लादकर जा रहे एक बाइक सवार ने प्रखंड क्षेत्र के बाजडीह गांव के पास 12 वर्षीय बच्ची को धक्का मार दिया, जिससे बच्ची घायल हो गई। आसपास के लोगों ने घायल बच्ची का प्राथमिक उपचार कराया और बेहतर इलाज के लिए एसएनएनएमसीएच धनबाद ले गए। घटना रविवार की सुबह लगभग सात बजे हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य सड़क पर पालोबेड़ा बाजडीह के पास ओवरलोड कोयला लदी बाइक ने सड़क किनारे खड़ी बाजडीह निवासी किरण कुमारी को धक्का मार दिया जिससे बच्ची गिर पड़ी। घटना की सूचना पाकर पूर्वी टुंडी पुलिस घटनास्थल पहुंची व बाइक जब्त कर बाइक चालक को थाना लेकर आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...