गाजीपुर, मई 20 -- सिधागरघाट, हिन्दुस्तान संवाद। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 309 चैनल के पास कोयला लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। चालक को झपकी आने से हादसा हुआ। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक को बिहार के डेहरी से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से होकर मुरादाबाद जाना था। जैसे ही पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कासिमाबाद थाना क्षेत्र के धरवारकला के 109 चैनल पर पहुंचा ड्राइवर को झपकी आने लगी। ट्रक अनियंत्रित होकर 30 मीटर डिवाइडर तोड़ते हुए पलट गया जिससे एक लेन पर कोयला बिखर गया और यातायात प्रभावित हो गया। हादसे में मुरादाबाद जिले के कुंदरकी थाना क्षेत्र के कमरौवा निवासी चालक महावीर तथा क्लीनर घायल हो गया। मौके पर पहुंची सचल दस्ते ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...