मिर्जापुर, मई 26 -- जिगना। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के गैपुरा चौराहे पर रविवार की शाम छह बजे सेल टैक्स अधिकारी ऋचा प्रिया ने कोयला लदा ट्रक सीज कर पुलिस के हवाले कर दिया। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक कोयले से संबंधित कोई भी कागजात नहीं दिखा पाया। गैपुरा चौकी प्रभारी आनंद शंकर सिंह ने बताया कि चालक वाराणसी से आ रहेट्रक एक स्थानीय ईंट भट्ठे पर कोयला लेकर जा रहा था। जिसे सेल टैक्स अधिकारी ने छापेमारी के दौरान पकड़ा है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...