वाराणसी, फरवरी 5 -- रामनगर। कुतुलुपुर में बुधवार को कोयला लदा ट्रक दुर्गा मंदिर के समीप रामबाग पोखरे के किनारे पलट गया। संयोग था कि उस समय वहां पर कोई नहीं था। बुधवार तड़के सिंगरौली (एनटीपीसी कंपनी) का ट्रक कोयला लादकर कामाक्षी के पास बने कोयला यार्ड में जा रहा था। दुर्गा मंदिर से सौ कदम पहले दूसरे ट्रक से ओवरटेक के दौरान चालक ने नियंत्रण खो दिया। ट्रक पोखरे की मढ़ी की छत को तोड़ते हुई सीढ़ियों पर पलट गया। दुर्घटना के बाद खलासी और चालक को हल्की चोट लगी। दोनों मौके से भाग गए। सूचना मिलने पर रामनगर दुर्ग के कैप्टन राजेश शर्मा पहुंचे थे। पोखरा दुर्ग का हिस्सा है। विश्व प्रसिद्ध रामलीला की पहली लीला क्षीर सागर की झांकी इसी पोखरे में होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...