चतरा, नवम्बर 18 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। आम्रपाली कोल परियोजना से हल्दीया जा रहा कोयला लदा एक ट्रक में मंगलवार को अहले सुबह लंरगा जंगल के समीप अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से ट्रक जलकर स्वाहा हो गया । बताया गया है कि ट्रक में आग लगने के बाद चालक की सुझबुझ से ट्रक संख्या जे एच 02एजे 3938को सड़क किनारे खड़ा करके आग बुझाने का प्रयास किया/ मगर सफल नहीं हो पाया। जिसके बाद इसकी सूचना एनटीपीसी के सीआईएसएफ को दी। सूचना मिलने पर सीआईएसएफ की टीम घटनास्थल स्थल में पहुंची और फायर ब्रिगेड टीम को बुलाया गया ।जहां फायर बिग्रेड व सीआईएसएफ टीम ने घंटों मेहनत के बाद आग को काबू में किया ।तब तक आग के लपटें से ट्रक के केबिन जलकर स्वाहा हो गया ।दुसरी ओर टंडवा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...