जौनपुर, सितम्बर 7 -- गौराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर केराकत मार्ग पर प्रसाद तिराहे के पास रविवार को सुबह आठ बजे के करीब कोयला लदा ट्रक पलट गया। संयोग रहा कि इस दौरान कोई चपेट में नहीं आया। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि ट्रक पलटने से एक कार और प्रसाद कालेज की बाउंड्रीवाल क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। केराकत की तरफ से कोयला लदा ट्रक जौनपुर आ रहा था। ट्रक चालक ने प्रसाद तिराहे से पहले ट्रक रोक दिया। वह ट्रक सड़क किनारे खड़ा करके तिराहे पर तैनात पुलिस से नो एंट्री का पता करने चला गया। इतने में ट्रक ढुलकर खाई में पलट गया। जिससे पास में खड़ी एक कार और प्रसाद कालेज की बाउंड्रीवाल क्षतिग्रस्त हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...