देवघर, सितम्बर 24 -- चितरा । दुर्गा पूजा जैसे बड़े त्योहार से पहले कोयला क्षेत्र के मजदूरों में इस बार मायूसी का माहौल है। हर साल की तरह पूजा बोनस की घोषणा को लेकर मजदूरों में उत्सुकता बनी हुई थी, लेकिन बोनस को लेकर बीते 22 सितंबर को दिल्ली में केंद्रीय श्रमिक संगठन व कोल इंडिया प्रबंधन के बीच बैठक होनी थी, जिसपर कोलकाता हाई कोर्ट द्वारा प्रस्तावित बैठक पर तत्काल अगले आदेश तक रोक लगा दी गई। कोर्ट का मानना है कि कोल इंडिया ने उनके आदेश का उल्लंघन किया है। इसलिए अगले आदेश तक बैठक स्थगित रहेगी। कर्मियों का कहना है कि बोनस उनके लिए सिर्फ आर्थिक सहारा ही नहीं, बल्कि त्योहार की खुशियों का आधार होता है। पिछले वर्षों में समय पर बोनस मिलने से बाजार में रौनक रहती थी, कपड़ों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स और मिठाई तक की बिक्री चरम पर पहुंच जाती थी। लेकिन इस...