बिहारशरीफ, मई 27 -- कोयला पीएसएस से आज 6 घंटे नहीं मिलेगी बिजली शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बुधवार और गुरुवार को शेखपुरा के कोयला पीएसएस (पावर सब स्टेशन) से छह घंटे बिजली नहीं मिलेगी। सहायक विद्युत अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि सड़क का चौड़ीकरण होने के कारण सड़क किनारे गाड़े गए 33 केवी लाइन को शिफ्ट किया जाएगा। इस वजह से दोनों दिन सुबह 11 बजे से दोपहर बाद दो बजे तक कोयला पीएसएस से जुड़े इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से बिजली कट होने से पहले घरों में पानी का इंतजाम कर लेने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...