सोनभद्र, अगस्त 28 -- अनपरा,संवाददाता। डीआरएम धनबाद अखिलेश मिश्र ने बुधवार-गुरुवार को एनसीएल की कई रेलवे साइडिंग का निरीक्षण किया और कोयला निकासी में आ रही समस्याओं के निराकरण को लेकर एनसीएल के शीर्ष अधिकारियों संग बैठक की। बुधवार सुबह धनबाद मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम संग सिंगरौली पहुंचे अखिलेश मिश्र ने एनसीएल में चल रही फर्ग्ट माइल कनेक्टिविटी परियोजना के तहत सीएचपी सायलो से जोड़ने वाली रेल लाइन की प्रगति को देखा और कार्य को यथा शीघ्र निर्धारित समय सीमा पर करने के निर्देश दिये गये। डीआरएम धनबाद ने एनसीएल के निदेशक तकनीकी एसपी सिंह व अन्य अधिकारियों संग वार्ता की और पहली छमाही में कोयला निकासी में आयी गिरावाट को लेकर विचार विमर्श किया।इस दौरान परियोजनाओं में महाप्रबन्धक व रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। डीआरएम धनबाद गुरुवार की सुब...